Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2767639
photoDetails0hindi

Haryana Weather: गर्मी से मिलेगी राहत, इस दिन से फिर शुरू होगा बारिशों का दौर, जानें हरियाणा में अगले 7 दिन IMD का नया अपडेट

Haryana Weather Update: उत्तरी भारत में हीटवेव का प्रकोप जारी है. वहीं हरियाणा में भी भीषम गर्मी ने सबको परेशान कर दिया है. वहीं प्रदेश में शाम होते ही आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई. ऐसे में हरियाणा में 28 मई तक कैसा रहने वाला है मौसम का हाल. आइए जानते हैं. 

1/5

हरियाणा में बुधवार को भीषण गर्मी से एख शख्स की मौत हो गई. तापमान 42 डिग्री पार दर्ज किया गया. वहीं शाम होते-होते प्रदेश में कई जगहों पर अचानक मौसम में करवट ली. चंडीगढ़ में अचानक बादल छा गए और आंधी के साथ तेज बारिश शुरू हो गई. वहीं पंचकूला में भी मौसम में बदलाव होने से लोगों को गर्मी से भी तोड़ी राहत मिली है. हालांकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव दर्ज नहीं किया गया, लेकिन बारिश होने से गर्मी में कमी देखी गई. 

 

2/5

22 मई को हरियाणा में मौसम अपेक्षाकृत गर्म रहेगा. दिन के समय तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इस दिन धूप काफी तेज होगी. 23 मई को मौसम में बदलाव आने की संभावना है. इस दिन मौसम विभाग ने बादल छाने और हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है. 

 

3/5

24 मई को ठंडी हवा चलने की उम्मीद है. इस दिन तापमान में कमी आएगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी. 25 मई को फिर से गर्मी लौटने की संभावना है. दिन के समय तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

 

4/5

26 और 27 मई को मौसम में और भी अधिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. मौसम विभाग ने आंधी और तेज हवाओं की चेतावनी दी है. 

 

5/5

28 मई को मौसम सामान्य रहेगा. तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा और यह दिन धूप और बादलों के साथ मिश्रित रहेगा.  

;