Australia Series से पहले Virat-Anushka की ऋषिकेश यात्रा, पहुंचे PM Modi के गुरु के आश्रम
Anushka Virat in Rishikesh: टीम इंडिया के स्टार किक्रेटर विराट कोहली को T20 सीरीज से ब्रेक मिला हुआ है. इसी दौरान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ ऋषिकेश पहुंचे हुए हैं. विराट और अनुष्का ऋषिकेश के स्वामी दयानंद गिरि आश्रम पहुंचे हैं. बता दें कि स्वामनी दयानंद गिरी पीएम मोदी के आध्यात्मिक गुरु थे.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ऋषिकेश पहुंचे हैं. यहां उन्होंने बेटी वामिका के साथ गंगा आरती की.

विराट कोहली इस दौरान स्वामी दयानन्द आश्रम भी गए. ऋषिकेश में वे अपनी वाइफ और बेटी वामिका के साथ रुके हैं.

वे मंगलवार यानी आज आश्रम में धार्मिक अनुष्ठान करेंगे. आश्रम के जन संपर्क अधिकारी गुणानन्द रयाल ने बताया कि उन्होंने यहां पहुंचकर ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती की समाधी के भी दर्शन किए.

इससे पहले विराट कोहली और अनुष्का वृंदावन गए थे. अनुष्का और कोहली इससे पहले भी कई मौकों पर धार्मिक स्थलों पर जा चुके हैं.

कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भाग लेंगे, जिसकी शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है.