photoDetails0hindi

Weight loss Tips: अपनी डाइट में करें ये 5 बदलाव, वर्षों पुराना मोटापा होगा कम और हो जाएंगे स्लिम

Weight loss Tips: शरीर में बढ़ता मोटापा (obesity) कई बीमारी को न्योता देता है. बैली फैट खुद तो परेशान करता है साथ ही कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.  इस मोटापे से छुटकारा पाने के लिए लोग जिम जाकर, महंगी डायट फोलो करके भी मोटापा  कम नहीं कर पा रहे हैं. आपको बता दें कि अगर आपके पास जिम जानें, डाइट फोलों नहीं कर पा रहे तो बस अपको अपने जीवन में कुछ बदलाव करने होंगे. इन उपायों को अपनाने से आपका सालों पुराना मोटापा भी घट सकता है. आइए इन आसान टिप्स के बारे में जानते हैं.

Drink Water to Loose Weight

1/5
Drink Water to Loose Weight

वजन घटाने के लिए दिन में कम से कम आठ गिलास पानी पीना चाहिए. इससे वजन कम होने के साथ स्किन भी ग्लो करती है. ज्यादा पानी पीना मोटापा घटाने में काफी मददगार साबित होता है. 

 

Breakfast Diet to Loose Weight

2/5
Breakfast Diet to Loose Weight

अपना खाना या सुबह का ब्रेकफास्ट  स्किप करने से शरीर में ताकत नहीं रहती. आजकल की बिजी लाइयफ में लोग नाश्ता ही नहीं करते. रोज सुबह ब्रेकफास्ट अच्छी तरह पेट भरकर करना चाहिए, इससे जल्दी भूख नहीं लगती. 

 

Avoid Junk Food to Loose Weight

3/5
Avoid Junk Food to Loose Weight

जंक फूड जैसे पिज्जा बर्गर, चिप्स, चॉकलेट, मोमोस आदि को खाने से शरीर में चरबी जमा होने लगती है. जंक फूड खाने से शरीर में कब चरबी की परत जमने लगती है, इसका पता ही नहीं चलता. इसलिए अपनी खाने की आदतों में जंक को भूल जाएं तो जल्दी ही वजन कम होने लगेगा. 

 

Avoid Alcohol to Loose Weight

4/5
Avoid Alcohol to Loose Weight

शराब का सेवन सेहत के लिए हानिकारक होता है. इसके सेवन से शरीर में मोटापे के साथ जानलेवा बीमारी घर कर लेती है. अल्कोहल का त्याग करने से मोटापा आपका शरीर छोड़कर चला जाएगा. 

 

Exercise to Loose Weight

5/5
Exercise to Loose Weight

अपने बिजी लाइफस्टाइल में योग या वर्कआउट करने के लिए जिम जाने का समय नहीं है तो आपको रोजाना कम से कम आधा घंटा एक्सरसाइज करनी होगी. मोटापा से छुटकारा पाने और वजन कंट्रोल करने के लिए फिजिकली एक्टिविटी बहुत जरूरी है. 

photo-gallery