सोनीपत के रवि दहिया ने सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, बजरंग पूनिया ने जीता रजत पदक
Advertisement

सोनीपत के रवि दहिया ने सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, बजरंग पूनिया ने जीता रजत पदक

गांव नाहरी के रहने वाले रवि दहिया ने फाइनल में कजाकिस्तान के रखत काजलान को टेक्निकल सुप्रिपरिटी से हरा दिया. हालांकि मैच के शुरुआत में रवि ने अपने चिर प्रतिद्वंदी को बढ़त दे दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने जबर्दस्त वापसी करते हुए फ्रीस्टाइल इवेंट में अपने विपक्षी खिलाड़ी को जबर्दस्त तरीके से हरा दिया.

सोनीपत के रवि दहिया ने सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, बजरंग पूनिया ने जीता रजत पदक

राजेश खत्री/सोनीपत हरियाणा: मंगोलिया में चल रही सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के पहलवानों का जलवा देखने को मिल रहा है. सोनीपत के गांव नाहरी के रहने वाले टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट रहे रवि दहिया ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. रवि की उपलब्धि पर गांव और परिवार में जश्न का माहौल है. परिवार और गांव वालों को उम्मीद है कि 2024 ओलंपिक में रवि गोल्ड जीतेंगे.

गांव नाहरी के रहने वाले रवि दहिया ने फाइनल में कजाकिस्तान के रखत काजलान को टेक्निकल सुप्रिपरिटी से हरा दिया. हालांकि मैच के शुरुआत में रवि ने अपने चिर प्रतिद्वंदी को बढ़त दे दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने जबर्दस्त वापसी करते हुए फ्रीस्टाइल इवेंट में अपने विपक्षी खिलाड़ी को हरा दिया. इस दौरान उनके परिजन काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि गांव के बेटे ने विदेशी धरती पर सोनीपत और हरियाणा का नाम रोशन किया है. 

ये भी पढ़ें- सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर सीएम ने पानीपत में की अरदास, खेला गतका

 

बजरंग पूनिया ने जीता रजत पदक
वहीं हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है. बजरंग पूनिया फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंदी ईरान के रहमान मूसा से 3-1 से हार गए. बता दें कि बजरंग पूनिया ने इससे पहले एशियन चैंपियनशिप में 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज़ मेडल देश की झोली में डाले हैं. बजरंग पूनिया की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और खेल प्रेमियों में जश्न का माहौल है.

WATCH LIVE TV

Trending news