सुभाष नगर फायरिंग : गैंगस्टर सलमान त्यागी ने रची थी मंडी प्रधान की हत्या की साजिश, तीनों आरोपी गिरफ्तार
Advertisement

सुभाष नगर फायरिंग : गैंगस्टर सलमान त्यागी ने रची थी मंडी प्रधान की हत्या की साजिश, तीनों आरोपी गिरफ्तार

सलमान त्यागी 2018 से ही मकोका धारा के तहत जेल में बंद है. उसे शक था कि अजय चौधरी ने ही उसे जेल में बंद करवाया है. इसका बदला लेने के लिए उसने जेल से ही हत्या की साजिश रच डाली.

सुभाष नगर फायरिंग : गैंगस्टर सलमान त्यागी ने रची थी मंडी प्रधान की हत्या की साजिश, तीनों आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली : सुभाष नगर में सात मई को दो भाइयों अजय चौधरी और उनके भाई पर जेल में बंद गैंगस्टर सलमान त्यागी के इशारे पर हमला किया गया था. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अजय चौधरी 29 गांव के प्रधान और केशोपुर फल मंडी के प्रधान भी हैं.

ये भी पढ़ें : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के गृह नगर में चल रहा था भ्रूण लिंग जांच का खेल, छापेमारी में 3 गिरफ्तार

उनकी कार पर उस समय ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थीं, जब वे अपने भाई के साथ देर शाम घर लौट रहे थे. हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने पारस नाम के घोषित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था. पारस ने ही वारदात में इस्तेमाल करने के लिए हमलावरों को अपनी स्कूटी दी थी. पारस भी सलमान त्यागी गैंग का ही सदस्य है.

अब थाना हरी नगर स्पेशल स्टाफ ने मामले को सुलझाते हुए बाकी के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. 

WATCH LIVE TV 

जेल से रची गई साजिश 

जांच के दौरान सलमान त्यागी का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने जेल में बंद सलमान त्यागी से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. सलमान 2018 से ही मकोका धारा के तहत जेल में बंद है. उसे शक था कि अजय चौधरी ने ही उसे जेल में बंद करवाया है. इसका बदला लेने के लिए सलमान त्यागी ने जेल से ही हत्या की साजिश रच डाली.

इसके बाद सलमान के सगे भाई अदनान त्यागी और चचेरे भाई फैजल ने इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने उन्हें उत्तर प्रदेश के खुर्जा इलाके से गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से पिस्टल, देसी कट्टा, 7 कारतूस और दो खाली मैगजीन पुलिस ने बरामद की है.

Trending news