Surajkund Mela 2025: मेट्रो स्टेशनों पर भी मिलेगी सूरजकुंड मेले की टिकट, जानें कब से लगेगा मेला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2558011

Surajkund Mela 2025: मेट्रो स्टेशनों पर भी मिलेगी सूरजकुंड मेले की टिकट, जानें कब से लगेगा मेला

फरीदाबाद में 38वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के लिए टिकट अब मेट्रो स्टेशन पर भी उपलब्ध होंगे. यह सुविधा पर्यटकों के लिए काफी सहुलियत प्रदान करेगी.

Surajkund Mela 2025: मेट्रो स्टेशनों पर भी मिलेगी सूरजकुंड मेले की टिकट, जानें कब से लगेगा मेला

Surajkund Mela 2025: फरीदाबाद में 38वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के लिए टिकट अब मेट्रो स्टेशन पर भी उपलब्ध होंगे. यह सुविधा पर्यटकों के लिए काफी सहुलियत प्रदान करेगी. हरियाणा पर्यटन निगम और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के बीच हाल ही में हुए समझौते के तहत, मेट्रो स्टेशन पर टिकट खरीदने की व्यवस्था लागू की गई है.

मोबाइल ऐप से टिकट खरीदने की सुविधा
दिल्ली सारथी मोबाइल ऐप के माध्यम से पर्यटक आसानी से टिकट खरीद सकेंगे. यह सुविधा मेले के शुरू होने से 10 दिन पहले शुरू की जाएगी, जिससे लोग पहले से ही अपनी योजना बना सकें. इसके अलावा, मेले के गेट पर विशेष टिकट काउंटर भी स्थापित किए जाएंगे.

मेले की तारीखें और डिजिटलाइजेशन
सूरजकुंड मेला 7 से 23 फरवरी तक लगने की संभावना है. इस बार मेले को पूरी तरह से डिजिटलाइज्ड किया जाएगा, जिससे पर्यटकों के लिए अनुभव और भी बेहतर होगा. फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता को मेला प्रशासक नियुक्त किया गया है.

मेट्रो में जागरूकता अभियान
डीएमआरसी के साथ समझौते के तहत, मेट्रो के अंदर भी सूरजकुंड मेले के बारे में जागरूकता बढ़ाई जाएगी. मेट्रो में अनाउंसमेंट के जरिए और पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम पर स्क्रॉलिंग संदेशों के माध्यम से लोगों को मेले के बारे में जानकारी दी जाएगी

ये भी पढ़ें: हरियाणा के शंभू बॉर्डर पॉइंट से दिल्ली की ओर मार्च कर रहे किसानों को पुलिस ने रोका

डीएमआरसी को मेले की पार्किंग व्यवस्था की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. पार्किंग 24 घंटे उपलब्ध रहेगी, जिससे पर्यटकों को कोई परेशानी न हो. इस साझेदारी के तहत, मेले के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा कम से कम 10 दिन पहले शुरू की जाएगी. पर्यटक डीएमआरसी ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड आधारित ई-टिकट और सामान्य तरीके से भी टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं भुगतान के लिए, नकद, डेबिट, यूपीआई और क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध होगी.

थीम राज्य का निर्णय
हालांकि, अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का थीम राज्य अभी तय नहीं हो पाया है. इसके पीछे लोकसभा और विधानसभा चुनावों की व्यस्तता मुख्य कारण है. हरियाणा पर्यटन निगम ने राजस्थान और मध्य प्रदेश को थीम राज्य बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा है.

 सूरजकुंड मेले की तैयारी
इस बार 38वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड को कंट्री पार्टनर बनाया गया है. पूर्वोत्तर को सांस्कृतिक राज्य के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र की विविधता और समृद्धि को दर्शाया जा सके.

सुरक्षा व्यवस्था में सुधार
पिछले वर्षों की तुलना में इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और भी बेहतर किया जाएगा। मेले के परिसर में दो हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. हरियाणा पर्यटन निगम ने इसके लिए टेंडर आमंत्रित किया है. इन कैमरों के जरिए पर्यटकों, कलाकारों और मेहमानों की सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी. 

बढ़ती सुरक्षा
सूरजकुंड मेले के परिसर में गोबर और मिट्टी की लिपाई का काम लगभग पूरा हो चुका है. सफाई व्यवस्था भी अंतिम चरण में है. अब हट्स पर घास-फूंस की छत बंधाने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही डेंटिंग-पेंटिंग का काम भी चल रहा है. इस बार 1200 की तुलना में 2000 सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए जाएंगे, जिससे पुलिस की नजर चप्पे-चप्पे पर रहेगी.