DSP हाउस से चंद कदमों की दूरी पर लगे ATM को उखाड़कर फरार चोर, घटना के बाद लकीर पीटने में लगी पुलिस
Advertisement

DSP हाउस से चंद कदमों की दूरी पर लगे ATM को उखाड़कर फरार चोर, घटना के बाद लकीर पीटने में लगी पुलिस

कुरुक्षेत्र के उपमंडल शाहबाद में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें पुलिस का खोफ नहीं है.

DSP हाउस से चंद कदमों की दूरी पर लगे ATM को उखाड़कर फरार चोर, घटना के बाद लकीर पीटने में लगी पुलिस

दर्शन कैत/कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र के उपमंडल शाहबाद में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें पुलिस का खोफ नहीं है. इसी के चलते शाहबाद हुड्डा चौकी और डीएसपी हाउस से चंद कदमों की दूरी पर लगे 20 लाख से भरे पंजाब नेशनल बैंक के ATM को अज्ञात चोर उखाड़ कर चलते बने घटना के बाद पुलिस लकीर पीटने यानी औपचारिकता में व्यस्त दिखती है. जिस ATM मशीन को चोर उखाड़ कर ले गए.

उसके मात्र चंद कदमों की दूरी पर शाहबाद हुड्डा चौकी और डीएसपी हाउस है, जिसके बावजूद भी चोर बड़े आराम से ATM के शटर का ताला तोड़कर ATM मशीन को उखाड़ कर ले जाते हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लगती. वहीं सुबह पुलिस मौक पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया जो नमूने एकत्रित करने लग गए है. बैंक मैनेजर ईष्ट दिप सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि दोपहर को जब ATM चेक किया था तो उसमें लगभग 2000000 रुपए थे.

हुड्डा चौकी इंचार्ज जसवीर सिंह ने बताया कि वह सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गए थे और अपनी कार्यवाही में जुट गए हैं. वहीं फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है और नमूने एकत्रित किए जा रहे हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news