दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया. जहां बैलेंस बिगड़ने के चलते ईको स्पोर्ट गाड़ी डिवाइडर से जाकर टकरा गई. जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. इतना ही नहीं इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
Trending Photos
Accident: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया. जहां बैलेंस बिगड़ने के चलते ईको स्पोर्ट गाड़ी डिवाइडर से जाकर टकरा गई. जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. इतना ही नहीं इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें मांडी खेड़ा से नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है. जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि शवों को मांडी खेड़ा के शवगृह में रखवा दिया है और परिजनों को सूचना दे गई है. जैसे ही परिजन अस्पताल पहुंचेंगे तो शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिए जाएंगे.
वहीं जांच अधिकारी बाबूलाल ने बताया कि मेरठ से एक परिवार ने अपनी ईको स्पोर्ट गाड़ी में उज्जैन जा रहा था. जिसमें परिवार के 6 लोग और एक ड्राइवर बैठे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर पिनगवां के समीप झिमरावट गांव पहुंची तो तेज रफ्तार के कारण बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई. जैसे ही हादसा हुआ वहां पर लोगों की भीड़ लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को मांडी खेड़ा पहुंचाया और घायलों को गाड़ी में बैठाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
इस हादसे में गाड़ी तेज रफ्तार के कारण कई बार पलट गई, जिसके चलते मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई और एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. मरने वालों में दो पुरुष प्रियांशु , दीपांशु और एक बारह वर्षीय बच्चा पीयूष व एक चालीस वर्षीय महिला आंचल हैं. घायलों का इलाज करने वाले डॉक्टर मनीष ने बताया कि उनके पास तीन शव व चार लोग घायल अवस्था में आए थे. महिला ने गंभीर रूप से घायल होने के चलते दम तोड़ दिया. वहीं घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. वहीं जांच अधिकारी का कहना है कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Input: Anil Mohaina