Noida Accident News: आज सुबह थाना सेक्टर 58 क्षेत्र स्थित सेक्टर 62 में यूपी रोडवेज की बस ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी पर सवार होकर जा रहे चार युवक घायल हो गए. घायलों को लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें से एक घायल की स्थिति गंभीर है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस और स्कूटी को हटाकर यातायात को फिर से चालू कर दिया है. हादसे के बाद मौके से फरार ड्राइवर की पुलिस तलाश कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्कूटी को दूर तक खींचती ले गई बस
यह हादसा आज सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर उस समय हुआ जब स्कूटी पर जा रहे युवकों को रोडवेज की बस में पीछे से टक्कर मार दी और स्कूटी को कुछ दूर तक खींचती ले गई. इसके बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बस को रोककर घायलों को बस के नीचे से निकाला और थ्री व्हीलर में बैठकर निजी अस्पताल के लिए रवाना कर दिया. इस बीच बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. 


ये भी पढ़ें: Delhi: 20,000 पेंशनर्स को राहत, दिल्ली सरकार ने किया कैशलेस मेडिकल सुविधा का ऐलान


फरार ड्राइवर की तलाश जारी 
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 58 पुलिस के अनुसार दुर्घटना में कृष्णा, नवीन, सानिव और दीपक घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में दीपक की हालत गंभीर है. उनके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है और स्कूटी और बस को मौके से हटाकर यातायात को फिर से चालू कर दिया है. वहीं पुलिस की टीम फरार ड्राइवर की जांच में जूट गई है.


ये भी पढ़ें: बिखरने लगा JJP का 'कुनबा'; लगी इस्तीफों की झड़ी, 24 घंटे में 4 विधायकों ने छोड़ा साथ


Input: Input: Vijay Kumar