Interesting Facts: कौन से हैं दुनिया के वो देश, जहां नहीं रहता कोई भी भारतीय
Sun, 11 Feb 2024-1:38 pm,
Countries without Indians: दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी हमारे देश की है. ऐसे में दुनिया कुल 195 देशों में ज्यादातर जगहों पर भारतीय रहते हैं. क्या आप ऐसे देशों का नाम जानते हैं, जहां एक भी भारतीय नहीं बसता है. ऐसे कुल 4 देश हैं, जहां भारतीयों की जनसंख्या बिल्कुल नहीं है. अगर वो वहां हैं भी तो राजनयिक के तौर पर. आइए जानते हैं उन देशों के बारे में