Twinkle Khanna: दीपिका के सपोर्ट में आईं ट्विंकल खन्ना कहा ‘कुत्ते और मेंढकों से शादी करने से बच सकते हैं’
Tue, 21 Nov 2023-1:34 pm,
Twinkle Khanna on Deepika’s Troll: दीपिका पादुकोण के कैजुअल डेटिंग वाले कमेंट को लेकर अब अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना का बयान सामने आया है. उन्होनें दीपिका का सपोर्ट करते हुए समाज पर सवाल उठाए हैं. ट्विंकल ने अपने कॉलम में लिखा है कि ''हम एक ऐसे देश में रहते हैं, जहां किसी कुत्ते या पेड़ से शादी मान ली जाती है लेकिन... Watch Video