Delhi News: सीएम रेखा गुप्ता ने इग्नू स्थल पर टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) की सफलता पर चर्चा की और उन्होंने कहा कि एक समय में असंभव कहे जाने वाले काम आपके द्वारा संभव हो रहे है. आप सबकी मेहनत के लिए बहुत बधाई और पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरीके से देश की आधारभूत संरचना बढ़ रही है. देश प्रगति कर रहा है. और दिल्ली भी ताल में ताल मिला रही है. सभी को मेरी तरफ से बधाई. एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर (गोल्डन लाइन) के इग्नू स्टेशन साइट (छतरपुर मंदिर से) पर टनल बोरिंग मशीन की सफलता के साथ फेज़-IV के सबसे गहरे भूमिगत हिस्से पर सुरंग बनाने का काम पूरा कर लिया.