Delhi Budget session: दिल्ली का बजट 25 मार्च को पेश किया जाएगा. इससे पहले CM रेखा गुप्ता ने कहा कि बजट प्रस्तुत करते तो हलवा खिलाते हैं. हमने पहली बार दिल्ली का विकास खीर की मिठास के साथ करेंगे. दिल्ली के विकास में जितने भी वर्ग जुड़े हैं. उन्हें बुलाकर विकास की खीर चखाएंगे. बड़ी सी कड़ाई में खीर पकाती दिखी. सीएम रेखा गुप्ता देखिए वीडियो