Nayab Singh Saini Video : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गर्मियों में पानी की खपत अधिक होती है. दिल्ली में पहले केजरीवाल बैठे थे और पंजाब में भी उनकी पार्टी की सरकार है. उन्होंने पीने के पानी पर राजनीति की है. न तो केजरीवाल ने कभी जनता के हित में सोचा न. ही उनकी पंजाब सरकार गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चल रही है. पानी रोककर वे दिल्ली के लोगों पर गुस्सा क्यों निकालना चाहते हैं, यह मुझे समझ नहीं आया। पंजाब से भी आम आदमी पार्टी की सरकार जा रही है. वहां भी कमल का फूल खिलेगा. पंजाब के लोग भी कह रहे हैं कि पीने के पानी को नहीं रोका जाना चाहिए.