Delhi News: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने किया जमकर प्रदर्शन करते हुए. महिला को 2500 रुपये महिला सम्मान के तहत दिया जाएगा. जिसको लेकर अब आम आदमी पार्टी हमलावर है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद भी अब तक महिलाओं को महिला सम्मान योजना की राशि उन्हें नहीं मिली है. जिसको लेकर आज आम आदमी पार्टी से दिल्ली के नेता प्रतिपक्ष आतिशी और आम आदमी पार्टी से दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन पर पहुंचकर महिलाओं के साथ जमकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन किया है और जुमला बैंक का चेक लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सौरभ भारद्वाज और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद अब तक महिलाओं को एक भी महिला सम्मान की राशि नहीं मिल पाई है. जबकि भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि उनकी सरकार बनने के बाद 8 मार्च को महिलाओं के खाते में 25-25 सो रुपए जमा कर दी जाएगी. जिसको लेकर आज हम लोग महिलाओं के साथ मिलकर प्रदर्शन कर रहे हैं.