Bulldozer Action : दिल्ली के बाटला हाउस इलाके में बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी चल रही है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और कई जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं. पुलिस ने मुनादी कर कई मकानों को चिन्हित किया है. इससे स्थानीय लोगों में डर और तनाव का माहौल है. लोगों का कहना है कि दिल्ली हाईकोर्ट से उन्हें राहत मिली हैं. लेकिन अब दोबारा कार्रवाई की जा रही है. मृनादि रोड पर विशेष रूप से पुलिस की मौजूदगी और मुनादी देखी गई. प्रशासन का कहना है कि कुछ मकान निर्माणों पर कार्रवाई की जाएगी.