Delhi News: दिल्ली के थाना लाहोरी गेट चांदनी के हवेली हैदर कुली में सोमवार शाम बदमाश ने गन पॉइंट पर व्यापारी से कैश से भरा बैग लूट लिया. बैग में 80 लाख रुपये थे. इस दौरान दहशत फैलाने के लिए बदमाश ने हवा में 4 राउंड फायरिंग भी की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है.