)
Delhi Crime :पश्चिमी जिला के तिलक नगर थाना इलाके के रामनगर के कई घरों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया इतना ही नहीं चोरों ने लोगों के घरों की कुंडी लगाई ताकि लोग घरों से बाहर नहीं निकल सके. मंकी कैप पहनकर चोर स्कूटी और बाइक पर रात्रि में चोर आए और एक मकान में नहीं कई मकान में दो घंटे तक घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और लोगों की बाहर से कुंडी तक लगा दी. लेकिन जब गली के कुत्तों के बार बार भौंकने के चलते लोग जाग गए तो चोर भाग निकले थे. इसके अलावा पंजाबी बाग थाना इलाके के पश्चिमपुरी में भी चोरों ने कई घरों दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और वहां भी कई घरों की कुंडी लगा दी. लेकिन वहां भी कुत्तों ने लोगों को जगा दिया और लोग चोरों के पीछे भागे तो चोर भाग गए.