Rekha Gupta Video: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता, LG विनय कुमार सक्सेना, PWD मंत्री प्रवेश वर्मा और भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने बुधवार को दयाल सिंह कॉलेज के पास DTC बस डिपो के भीतर सुनहरी पुल नाले की मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने पहुंचीं. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हम पत्थर बन चुकी साल से पड़ी गाद को निकाला जाएगा. अलग-अलग एजेंसी को भी समाधान के लिए बुलाया गया है. इस दौरान जब मीडियाकर्मियों ने उनसे कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि यमुना तो साफ़ हो ही जाएगी, जब घरों से निकलने वाले छोटे नालों को ही रोक दिया गया है. इस पर सीएम ने कहा कैसे रुकेंगे, कटोरा लेकर कोई नालों को रोक सकता है क्या?