Building Security: दिल्ली के शाहदरा जिले की बिहारी कॉलोनी में एक चार मंजिला मकान झुक गया. नगर निगम और पुलिस की कार्रवाई में मकान को खाली करवा लिया गया. जहां 45 गज का एक चार मंजिला मकान अचानक झुक गया. नगर निगम की टीम ने मकान को खतरनाक घोषित करते हुए उस पर नोटिस चिपका दिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहारी कॉलोनी की गली नंबर 14 में एक मकान झुक गया है और उसमें लोग रह रहे हैं. तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस और संबंधित विभागों की टीम मौके पर पहुंची और मकान को खाली करवा दिया गया.