Delhi Fire Video : दिल्ली के पश्चिमी जिले के तिलक नगर थाना क्षेत्र के चौखंडी पुलिस बूथ के पास स्थित ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई. आग लगते ही इलाके में अफरातफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि ट्रांसफार्मर से पटाखों जैसी आवाजे आ रही थीं और आग की लपटें बाहर निकल रही थीं. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और तुरंत इसकी सूचना पुलिस विभाग और फायर कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलते ही तिलक नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. हालांकि दमकल की गाड़ियाँ पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया. बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और बिजली की आपूर्ति काट दी, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. बिजली गुल हो जाने के कारण लोग सड़कों पर खड़े रहे. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. गर्मी के कारण ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ गया था. जिससे यह आग लगी.