Delhi news: पटपड़गंज विधायक रवि नेगी ने पूर्वी दिल्ली में संजय झील के पास स्थित एक मंदिर पर DDA की कार्रवाई को रुकवाया. उन्होंने बताया ये ग्रीन बेल्ट का मामला है. DDA के अनुसार जो अतिक्रमण हुआ है. उसके लिए हाईकोर्ट ने उसे तोड़ने का आदेश दिया था. लेकिन वो मंदिर 40 साल पुराना मंदिर है. तो कल रात को पूरी पुलिस फोर्स के सारे अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंच गए. 3 बजे मैं भी MLA होने के नाते मौके पर पहुंच गया और पूरी बात सुनी. मुझे पता चला कि DDA ने कोई नोटिस नहीं दिया. DDA के अधिकारियों ने कहा कि ग्रीन बेल्ट में नोटिस नहीं देते. सीधा तोड़ने आते हैं. हमने कहा कि 40 साल पुराना मंदिर कैसे तोड़ सकते हैं? रेखा गुप्ता जी ने मामले में हस्तक्षेप किया और करीब 5:30 बजे इस कार्रवाई को रोक दिया गया. हमने कोर्ट से स्टे लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है.