Delhi News: दिल्ली पुलिस ने गन पॉइंट पर व्यापारी से की 80 लाख की लूट के मामले में दो आरोपी मोहम्मद अली और समीर को गिरफ्तार किया है. चांदनी चौक के हैदर कुली इलाके में व्यापारी से बंदूक की नोक पर 80 लाख रुपये लूट की थी. उत्तरी दिल्ली के DCP राजा बंथिया ने बताया कि जब जांच की तो पता चला कि इसमें दो लोग शामिल थे. एक जिसने व्यक्ति की ओर इशारा किया और दूसरे ने लूट को अंजाम दिया. हमने पहले व्यक्ति मोहम्मद अली को दरियागंज में उसके फोटो को फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम से मिलान करने के बाद ट्रैक किया. उसके कबूलनामे के बाद दूसरे व्यक्ति समीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. हमने उसके घर से 79.5 लाख रुपये और वह हथियार बरामद किया है, जिससे उसने लूट को अंजाम दिया था.