Viral Video : गाज़ियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के एक होटल का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ महिलाएं और युवक सोते हुए होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए नज़र आ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि महज 22 सेकंड में ही सोते हुए होटल कर्मचारियों पर 10 से ज्यादा बार लात और थप्पड़ों की बारिश कर दी जाती है. युवक बड़े इत्मीनान के साथ मारपीट करते हुए होटल के काउंटर के पास रखी फ्रिज से पानी निकाल कर पीते भी नजर आते हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वहां पहुंचे लोगों में दबंगई इस कदर थी कि वे आराम से पानी पी-पीकर होटल कर्मचारियों की पिटाई कर रहे थे.