Marpit Ka Video: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में होली के दिन तीन अलग-अलग सोसायटी में झगड़े के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सभी घटनाएं बिसरख थाना क्षेत्र की हैं.आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी में डीजे बजाने को लेकर रेजिडेंट्स के बीच विवाद हुआ. मामला इतना बढ़ा कि लोग आपस में भिड़ गए. गार्ड्स ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति नियंत्रण में न आने पर उन्हें लाठी फटकारनी पड़ी. वहीं गौड़ सिटी के सेवंथ एवेन्यू में शराब पीने के बाद डांस के दौरान विवाद शुरू हुआ. लोगों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए। इसके अलावा ग्रीन आर्ट सोसायटी में करीब छह लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. दो पक्षों में हुई इस लड़ाई का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. झगड़े के बाद एक पक्ष के लोग कार में बैठकर फरार हो गए.