HaryanaBudget2025: आज हरियाणा के 2.80 करोड़ परिवारजनों को नमन कर वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया. प्रदेश में महिलाओं को प्रति माह ₹2100/- की आर्थिक सहायता देने की लाडो लक्ष्मी योजना शुरू होगी. इसके लिए वित्त वर्ष 2025-26 में 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. लाडो लक्ष्मी योजना’ से प्रदेश की महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा. इस योजना के लागू होने के बाद हरियाणा की महिलाएं वित्तीय रूप से अधिक सशक्त होंगी और समाज में उनकी स्थिति और मजबूत होगी.