Haryana News : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सीमापार से हुई गोलीबारी में जान गंवाने वाले सेना के लांस नायक दिनेश कुमार के पैतृक गांव पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैं इस पवित्र स्थल पर दिनेश जी और उनके परिवार को नमन करने आया हूं. प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी सेना के जवानों को स्वतंत्र कर दिया है कि वे जिस समय जो करना चाहें. वे कर सकते हैं. सेना ने पाकिस्तान की जमीन पर आतंकियों के अड्डों को नेस्तनाबूद करने का काम किया है. हमारी लड़ाई आतंकियों के खिलाफ है.