Viral Video : हरियाणा के फरीदाबाद जिले के मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में पढ़ाई करने के बजाय बच्चों से काम करवाने का वीडियो सामने आया है. बच्चों से मिट्टी भरवाकर स्कूल के गड्ढों में डलवाया जा रहा है. वीडियो में बच्चे सर पर तसलों में मिट्टी भरकर लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं. यह मामला छांयसा गांव का है. यह वीडियो 6 मई का है. जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जब इस वीडियो के बारे में शिक्षा विभाग से जानकारी हासिल की गई. तो जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्हें मिली है. स्कूल के प्रिंसिपल सहित स्टाफ को जांच के लिए बुलाया गया है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.