Anil Vij Video: कांग्रेस ने सीजफायर के बाद सवाल उठाए जिस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि युद्ध नीति के अनुसार सब कुछ सीक्रेट रहता है. पास खड़े व्यक्ति को भी यह नहीं पता होता कि क्या होने वाला है. यही युद्ध नीति होती है. कांग्रेस को कुछ भी पता नहीं है. कांग्रेस द्वारा यह कहा गया कि इससे अच्छा मौका दोबारा नहीं मिलेगा. इंदिरा गांधी बनना आसान नहीं है. इस पर अनिल विज ने कहा कि इस देश को इंदिरा गांधी से ज्यादा किसी ने नुकसान नहीं पहुँचाया. हमारे पास 93 हजार युद्ध बंदी (वॉर प्रिजनर्स) थे. पाकिस्तान रो रहा था. गिड़गिड़ा रहा था. तब उन्हें मुफ्त में सब कुछ लौटा दिया गया.