Haryana News: करनाल के गोरगड़ गांव के आशीष का चयन अमेरिका आर्मी में सार्जेंट पद पर होने से गांव और परिवार में खुशी का माहौल है. पिता सुरेश कुमार भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते थे लेकिन सफल नहीं हो सके, उनका सपना बेटे ने पूरा किया. आशीष 2021 में अमेरिका पढ़ाई के लिए गया था और पढ़ाई पूरी होने से पहले ही सेना में भर्ती हो गया, हाल ही में उसकी प्रमोशन हुई है. मां सिंगता और दादा कूड़ा राम ने उसकी मेहनत और लगन की तारीफ की. गांववाले बधाई देने पहुंच रहे हैं, हर तरफ खुशी का माहौल है.