Haryana News: सोनीपत ज़िला अदालत ने अशोका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्हें ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए गए विवादित बयान के मामले में गिरफ़्तार किया गया था. प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के वकील कपिल देव बालियान ने बताया कि पुलिस ने उन्हें दो दिन की कस्टडी में लिया था. आज कस्टडी की अवधि पूरी हो रही थी. पुलिस ने अदालत में सात दिन की कस्टडी के लिए याचिका दायर की थी. जिसे अदालत ने खारिज कर दिया. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.