Nayab Singh Saini Video : लाडवा में तिरंगा यात्रा में शामिल होने के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह पीने के पानी का सवाल है, और हमारे गुरुओं ने भी हमें यही शिक्षा दी है. हमें उन शिक्षाओं का पालन करना चाहिए। मुझे लगता है कि भगवंत मान अहंकार में हैं. जो गुरुओं की शिक्षाओं को भी नहीं मान रहे हैं। मैं कहना चाहूंगा कि उन्हें इस प्रकार की राजनीति से दूर रहना चाहिए और समाज के हित में काम करना चाहिए. मेरा आग्रह है कि भगवंत मान इस प्रकार की राजनीति से ऊपर उठें और हरियाणा को पीने का पानी दें.