Women Commission: अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मोहम्मद अली द्वारा देश की बहादुर महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी के विरुद्ध की गई. आपत्तिजनक टिप्पणी के संबंध में हरियाणा राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है. महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने प्रोफेसर अली को चार दिन के भीतर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है. भाटिया ने कहा कि जो लोग हिंदुस्तान में रहते हैं. हिंदुस्तान का खाना खाते हैं. और हिंदुस्तान से तनख्वाह लेते हैं. वे यदि इसी देश की बेटियों पर अभद्र टिप्पणी करें. तो यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.