Chandigarh Topper Kaifi : चंडीगढ़ की एसिड अटैक सर्वाइवर, 17 वर्षीय कैफ़ी ने CBSE की 12वीं परीक्षा में 95.6% अंक प्राप्त किए हैं. वह एक आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं. कैफ़ी ने बताया मैं हरियाणा के हिसार की रहने वाली हूं. CBSE बोर्ड के परिणामों में मैंने 12वीं कक्षा में 95.6% अंक प्राप्त किए हैं. 10वीं में भी मैंने 95.2% अंक हासिल किए थे. मैं एसिड अटैक पीड़िता हूं और मेरा सपना आईएएस अधिकारी बनना है. दृष्टिबाधित होने के कारण मेरे सामने कई चुनौतियां थीं. लेकिन मेरे माता-पिता और शिक्षकों ने इनसे निपटने में मेरी बहुत मदद की. मेरी पढ़ाई का मुख्य माध्यम ऑडियो सामग्री और पाठ्यपुस्तकें थीं.