अब सूर्य को छूने जा रहा भारत, जानें ISRO का आदित्य L1 क्यों है खास
नवीन कुमार श्योराण Tue, 29 Aug 2023-12:27 pm,
Aditya L1 video: इसरो ( Indian space research organisation) चंद्रयान के बाद अब सूर्य की स्टडी के लिए आदित्य एल 1 को लांच कर रहा है. इसरो 2 सितंबर के दिन 11:50 पर श्रीहरिकोटा से इसे लांच करेगा. इसरो के अनुसार आदित्य एल 1 को सूर्य की बाहरी परत कोरोना पर सौर वायु स्थिति का जायजा लेने के लिए बनाया गया है. देखें पूरी खबर