Haryana News : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर हरियाणा तैराकी संघ ने एचएल सिटी स्थित चैंपियंस एकेडमी के स्विमिंग पूल में मोटिवेशनल तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता में ग्रुप 5 से लेकर सीनियर ग्रुप तक के तैराकों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम की शुरुआत हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव ने सिटी बजाकर की. उन्होंने बताया कि ओलंपिक दिवस पहली बार 23 जून 1948 को मनाया गया था और इसका उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़ना है. हरियाणा ओलंपिक संघ ने सभी खेल संघों को इस दिन खेल आयोजन करने के निर्देश दिए थे.अनिल खत्री ने कहा कि हरियाणा तैराकी संघ तैराकों को बेहतर सुविधाएं, माहौल और कोच उपलब्ध करवा रहा है ताकि वे ओलंपिक स्तर पर देश के लिए मैडल जीत सकें.