Nasa Astronauts Sunita Williams: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में 9 महीने तक रहने के बाद सुनीता विलियम्स धरती पर वापस आ गई हैं. शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा, मुझे जानकारी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनीता विलियम्स को भारत आमंत्रित किया है. ये भारत और पूरी मानवता के लिए बहुत बड़ी जीत है. वहीं राज्यसभा सदस्य रेखा शर्मा ने कहा, मैं सुनीता विलियम्स को अपनी शुभकामनाएं देना चाहूंगी. उनका स्वास्थ्य ठीक रहे. वे एक बार भारत आएं, हम उनसे मिलने के इच्छुक हैं. हम उनका स्वागत करते हैं.