Noida Crime News : नोएडा के सेक्टर 2 में स्थित हितैची कैश मैनेजमेंट कंपनी के एक कस्टोडियन ने अपने साथी कर्मचारी के साथ मिलकर 5 लाख रुपये की चोरी कर ली. वह 24 लाख रुपये लेकर एटीएम में कैश रिफिल करने निकला था, लेकिन बाद में जांच में 5 लाख रुपये कम पाए गए. कंपनी को शक हुआ तो सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें राघव को चोरी करते हुए देखा गया. इसके बाद कंपनी ने थाना फेज-1 पुलिस को सूचना दी. दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अन्य सीसीटीवी फुटेज मंगवाए गए हैं ताकि पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं और भी किसी वारदात को अंजाम तो नहीं दिया गया है.