Stunt video: नोएडा के सेक्टर थाना 142 में स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल सेक्टर 140 के पास लक्ज़री कार से खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो आया सामने जिसमे कि आप देख सकते हैं कि कैसे कार चालक जानलेवा स्टंट कर रहा है. और गाड़ी को गोल-गोल घुमा रहा है. इस रईसज़ादे को नोएडा पुलिस का डर नहीं है. ऐसे स्टंट करके वह अपनी जान तो खतरे में डाल ही रहा है. दूसरों की जिंदगी से भी खिलवाड़ कर रहा है.