Ghaziabad News: गाजियाबाद की महिला का कैब चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल 18 मार्च को महिला अपनी परिवार के साथ गुरुग्राम से लौट रही थी, तभी उसने गौर किया कि कैब ड्राइवर की तबीयत ख़राब हो रही है. इसके बाद वह मदद के लिहाज से गाड़ी की पिछली सीट से उतरीं और ड्राइवर को हटाकर खुद गाजियाबाद तक कार चलाई. इस दौरान महिला ने रील बनाकर महिलाओं को एक मैसेज दिया कि सभी को ड्राइविंग सीखनी चाहिए ताकि आड़े वक्त में वह भी किसी की मदद कर सकें.