Waqf Amendment Bill : दिल्ली के जंतर-मंतर पर सोमवार को वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. इस बीच भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) को न तो जनता का समर्थन है और न ही मुस्लिम समुदाय का. मुस्लिम समुदाय जानता है कि प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के लिए काम कर रहे हैं. अगर बिल पास होता है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा पसमांदा मुसलमानों, गरीब और पिछड़े वर्ग के मुसलमानों को मिलेगा. वहीं सपा सांसद समाजवादी पार्टी नेता राजीव राय ने कहा, लोकतंत्र में सबको अधिकार है कि जो बाते मन की न हो और अन्याय हो तो लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध करें। सरकार की भी जिम्मेदारी है कि वह उनकी बातों को खुले मन और खुले दिमाग से सुने।