अब आप भी लाइव देख सकेंगे कोर्ट में हो रही मुकदमों की सुनवाई, सुप्रीम का होगा अपना चैनल
Advertisement

अब आप भी लाइव देख सकेंगे कोर्ट में हो रही मुकदमों की सुनवाई, सुप्रीम का होगा अपना चैनल

देश में ऐसे कई मामले होते हैं जिनकी सुनवाई उच्चतम न्यायालय में चल रही होती है जैसे निर्भया हत्या कांड, आरुषि हत्या कांड तमाम और भी ऐसे कई मुद्दे हैं, जिन्हें निष्पक्ष न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट भेजा जाता है.

अब आप भी लाइव देख सकेंगे कोर्ट में हो रही मुकदमों की सुनवाई, सुप्रीम का होगा अपना चैनल

नई दिल्ली: देश में ऐसे कई मामले होते हैं जिनकी सुनवाई उच्चतम न्यायालय में चल रही होती है जैसे निर्भया हत्या कांड, आरुषि हत्या कांड तमाम और भी ऐसे कई मुद्दे हैं, जिन्हें निष्पक्ष न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट भेजा जाता है. ऐसे में जनता की निगाहें भी इनके फैसले पर होती हैं, लेकिन अब एक अच्छी खबर सामने आई है. अब आप कोर्ट में चल रही सुनवाई को लाइव देख सकेंगे.

दरअसल, अब सुप्रीम कोर्ट भी लोकसभा और राज्यसभा की तरह अपना टीवी चैनल शुरू करने जा रहा है. उच्चतम न्यायालय की ई-कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस चंद्रचूड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट में चल रही कार्रवाई के सीधे प्रसारण के लिए एक सुरक्षित टीवी चैनल की शुरू करने पर विचार किया जा रहा है, जिस पर केवल अदालत की उच्चतम अदालत की कार्यवाही ही प्रसारित की जाएगी. इसके लिए नियम भी तय किए जाएंगे. इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है.

कई देशों में होता है लाइव टेलेकास्ट

आपको बता दें कि, अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, यूरोपीय न्यायालय और यूरोपीय मानवाधिकार न्यायालय की कार्यवाही सीधा प्रसारण किया जाता है. इनकी लाइव सुनवाई की रिकॉर्डिंग इनकी वेबसाइट पर भी मौजूद है जरूरत पड़ने पर उसे डाउनलोड भी किया जा सकता है.

Trending news