घर में खटमल के आतंक से हैं परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू उपाय

Zee News Desk
Sep 08, 2023

खटमल

घर में सूर्य की रोशनी न आने, नमी और सफाई न होने के कारण खटमल अपना पनपने लगते हैं,

खटमल से बचने के उपाय

खटमल से बचने के लिए समय-समय पर घर में मौजूद फर्नीचर को धूप दिखाते रहें.

धूप में रखे गद्दे

खटमल से बचने के लिए महीने में गद्दे को एक बार जरुर धूप दिखाएं

खटमल से ऐसे पाएं छुटकारा

खटमल से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहें हैं.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा की मदद से आप बेड में छुपे खटमल गायब कर सकते हैं.

नीम की पत्तियां

नीम की पत्तियों को खटमल छिपे स्थान पर रखने पर नीम की पत्तियों के गंध से खटमल मर जाता है.

पुदीना

खटमल से छुटकारा पाने के लिए आप पुदीने के पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकती है.

लौंग का तेल

गुनगुने पानी में लौंक के तेल की कुछ बूंदे डालकर स्प्रे करने से भी खटमल से छुटकारा पाया जा सकता है.

कैरोसीन ऑयल

कैरोसीन के तेल का खटमल वाले जगर पर छिड़काव करके भी खटमल से छुटकारा पाया जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story