5 September 2023 Rashifal

मंगलवार के दिन कर्क समेत इन 5 राशियों को मिलेगी भगवान हनुमान का आशीर्वाद, जानें अपना राशिफल

मेष राशि (Aries)

आज आनंद का अनुभव होगा, नए काम की शुरुआत होगी, साथ ही बहस होने की संभावना है. वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें और साथ ही शादीशुदा सुख मिलेगा. लकी अंक- 1 शुभ रंग- क्रीम

वृषभ राशि (Taurus)

जरूरत की सामान की खरीददापरी होगी, काम में तरक्की होगी साथ गी गृहस्थी में मधुरता आएगी. बच्चों से प्रसन्नता होगी और काम में सफलत होंगे. लकी अंक- 3 शुभ रंग- आसमानी

मिथुन राशि (Gemini)

आज आपका घर गृहस्ती बसने की संभावना है, शादी का विचार पूरा हो जाएगा. काम में उलझन पैदा होगी. अधिकारी की घनिष्ठता से बचें और साथ ही आज मित्रों का सहयोग मिलेगा, जिससे काम बनेंगे. लकी अंक- 2 शुभ रंग- बैंगनी

कर्क राशि (Cancer)

आज रुके हुए धन की प्राप्ति होगी, वहीं अधूरे काम पूरे होंगे, जिससे लाभ होगा. आज का दिन हंसी-खुशी बीतेगा. आज आपको संपत्ति लाभ होग. लकी अंक- 8 शुभ रंग- नीला

सिंह राशि (Leo)

आज काम में आ रही परेशानी खत्म होगी, साथ ही घर को लेकर विचार करेंगे. दुशमनों से सावधान रहने की जरूरत है. लकी अंक- 4 शुभ रंग- केसरिया

कन्या राशि (Virgo)

आज व्यवसाय में वृद्धि होगी, जिससे धन लाभ होगा और काम को लेकर नए विचार बनेंगे. बिना किसी वजह के बाहर घूमने न जाएं. कानूनी परेशानी आ सकती है. लकी अंक- 7 शुभ रंग- हरा

तुला राशि (Libra)

तुला राशि के लोगों की संगीत के प्रति रुचि बढ़ेगी और साथ ही काम को लेकर नई जिम्मेदारियां आएंगी. किसी मदद न लें, अपने आप सभी कामों को करने का प्रयास करें. लकी अंक- 1 शुभ रंग- क्रीम

वृश्चिक राशि (Scorpio)

आज आपको मुश्किल कामों में सफलता मिलेगी, मन शांत रहेगा और साथ ही सभी परेशानियों का खत्म हो जाएगी. परिवार में नोकझोंक संभव है. लकी अंक- 5 शुभ रंग- पीला

धनु राशि (Sagittarius)

व्यर्थ की भाग दौड़ से बचें, दोस्तों से मदद मिलेगी, कानूनी विवाद खत्म होंगे साथ ही सफलता हासिल होगी. काम को लेकर फोकस रहें. लकी अंक- 9 शुभ रंग- 2

मकर राशि (Capricorn)

आज का दिन अच्छा रहेगा, पुराने कार्यों में सफलता मिलेगी. साथ ही किसी बात को लेकर जिद्दी रहेंगे, जिससे बनते काम बिगड़ने की संभावना है. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. लकी अंक- 4 शुभ रंग- काला

कुंभ राशि (Aquarius)

शुभ कार्य की शुरुआत करने के लिए आज का दिन बेस्ट है. आपको भूमि या वाहन आदि से लाभ मिलेगा. घर में खुशियों का आगमन होगा, कानूनी कामों में सफलता मिलेगी. लकी अंक- 8 शुभ रंग- सफेद

मीन राशि (Pisces)

मीन राशि के जातकों को लाभ होगा. बच्चों की तरहफ से खुशियों का आगमन होगा, पुराने काम में सफलता मिलेगी. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा और मन को शांति मिलेगी. लकी अंक- 9 शुभ रंग- आसमानी

VIEW ALL

Read Next Story