AC side effect: अधिक समय तक AC में रहने से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां, हो जाएं सावधान

Zee News Desk
Sep 18, 2023

Air conditioner

गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल आम बात हो गया है.

AC in home

आजकल घर से लेकर ऑफिस तक आपको एसी देखने को मिल जाएगा.

AC side effect

ऐसे में कुछ लोग एसी में रहने के आदी हो जाते है अगर उनको थोड़ी देर भी गर्मी झेलनी पड़े तो गर्मी सह नहीं पाते हैं.

AC health problem

ऐसी आपको गर्मी से तो राहत दिला सकता है लेकिन पूरे दिन ऐसी में रहने से आपको कई स्वास्थय समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है.

Air conditioner side effects

आइए जानते हैं ज्यादा देर ऐसी में रहने से आपको कौन कौन सी स्वास्थय समस्या हो सकती है.

Skin dryness

पूरे दिन ऐसी में रहने से आपको गर्मी तो नहीं लगेगी लेकिन आपकी स्किन ड्राई हो सकती है. जिससे आपको खुशकी, खुजली और त्वचा से जूड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

Migraine problem

ऐसी में ज्यादा रहने से सिरदर्द की समस्या और सांस की बीमारी भी हो सकती है.

Weekness problem

अगर आप अधिक समय तक ऐसी में समय बीताते हैं तो आपको हर समय सुस्ती जैसा महसूस होने लगेगा. ऐसी में आर्द्रता कम होती है इससे आपको शरीर में पानी की कमी हो जाती है.

AC causes blood clots

एसी की ठंडी हवा से खून के थक्के जमने लगते हैं, जिससे आपकी धमनियों में रुकावट आने लगती है. ताजी हवा की कमी से आपको ऑक्सीजन की कमी हो जाती है जिससे कमजोरी महसूस होने लगती है.

AC colling

एसी की हवा बहुत सूखी और ठंडी होती है जो नाक और गले के लिए हानिकारक साबित होता है.

VIEW ALL

Read Next Story