भारत में बनकर तैयार हुआ एक और ग्लास ब्रिज

Zee News Desk
Apr 16, 2024

केरल, सिक्किम और अब बिहार के बाद यूपी में भी ग्लास ब्रिज लगभग तैयार हो चुका है.

अब ग्लास ब्रिज को देखने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यूपी में भी एक ग्लास ब्रिज है.

आइए आपको बताते है कि ये ग्लास ब्रिज कब और कहा बना है और यह कब खुलेगा.

यूपी में पहला ग्लास ब्रिज धनुष और बाण के आकार में बनाया गया है.

इस ब्रिज निर्माण 3.70 करोड़ रुपये में हुआ है.

वहीं इस स्काईवॉक ग्लास का निर्माण वन और पर्यटक विभाग के द्वारा करवाया गया है.

वहीं यह ब्रिज आम लोगों के लिए लोकसभा चुनाव के बाद से खोला जा सकता है.

यह ग्लास ब्रिज चित्रकूट के तुलसी जल प्रपात पर बनाया गया है.

वहीं यह ब्रिज प्रभु श्री राम की तपोभूमि और गोस्वामी तुलसीदास के जन्मस्थान पर तैयार किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story