Astro Tips: रोटी परोसते वक्त रखे बस ये छोटा सा ध्यान, तरक्की के खुल जाएंगे द्वार

Nikita Chauhan
Sep 23, 2023

खाना परोसना-

खाना परोसते वक्त कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए अन्यथा घर में संकट छा सकता है. तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें...

रोटी-

हर घर में रोटी पकाई जाती है और इससे मिलने वाली ऊर्जा से शरीर चलता है.

नियम-

शास्त्रों में रोटी बनाने से लेकर आटा गूंथने और रोटी परोसने के नियमों के बारे में बताया गया है.

रोटी परोसने के नियम-

अगर रोटी परोसते वक्त इन नियमों का ध्यान रखा जाए तो व्यक्ति मामामाल हो सकता है.

धन-दौलत में होगी बढ़ोतरी-

इन नियमों का रोजाना पालन करने से धन दौलत की कभी कमी नहीं होती.

आटे में मिलाएं घी-

अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो रोजाना आटा गूंथते वक्त उसमें एक चम्मच घी और थोड़ी सी चीनी मिले लें.

पहली और आखिरी रोटी-

सुबह के वक्त सबसे पहले एक रोटी गाय को बनाकर खिलाएं और आखिरी रोटी कुत्ते को खिलाएं.

ऐसे परोसे रोटी-

तवे से सीधे थाली में ना दें रोटी, खाना परोसने वक्त पहले रोटी तवे से प्लेट में किया बर्तन में रखें, इसके बाद परोसे.

बासी आटे की रोटी-

घर में किसी को बासी आटे की रोटी बनाकर ना खिलाएं. अगर आटा बच गया है तो उसकी रोटी बनाकर कुत्ते को खिला दें.

दिशा का रखें ध्यान-

रसोई में रोटी बनाते वक्त दिशा का खास ख्याल रखें. रोटी बनाते वक्त हमेशा मुंह पूर्न दिशा की तरफ होना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story