शनिदेव के प्रसन्न होने पर दिखाई देते है ये संकेत, चौतरफा बरसती है कृपा
Zee News Desk
Nov 06, 2023
हिंदू धर्म में शनिदेव की विशेष रुप से पूजा की जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब शनिदेव प्रसन्न होते है तो वह जातकों को कुछ संकेत देते है.
Signal
देवी और देवता जब प्रसन्न होते है तो वह कुछ न कुछ संकेत दिखाई देते हैं, जिसके कारण पता चलता है कि भगवान की कृपा आपके ऊपर बनी हुई है या नहीं.
seeing a black Dog
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काला कुत्ता दिखाई देना काफी शुभ माना जाता है. इस दिन काला कुत्ता दिखाई देना का मतलब हैं कि शनिदेव महाराज की कृपा आपके ऊपर बनी हुई है.
Seeing a Crow
अगर आपको कभी शनिवार के दिन कौआ दिखता है तो इसका सीधा मतलब है कि शनिदेव महाराज आपसे काफी प्रसन्न हैं.
Look Beggar
शनिवार के दिन आपके दरवाजे पर जब भी कोई भिखारी आए तो उसे जरूर कुछ न कुछ देकर भेजना चाहिए. इससे शनिदेव काफी प्रसन्न होते है.
Seeing a Black Cow
शनिवार के दिन काली गाय का दिखना काफी शुभ माना जाता है, इसलिए इसका सीधा मतलब होता है कि शनिदेव आपसे प्रसन्न हैं और आपको जल्द ही सफलता मिलने वाली है.
Crow Drinking Water
अगर शनिवार के दिन आपको कोई पानी पीता कौआ कोई दिखाई देता है. इसका मतलब की शनि महाराज की आपके ऊपर कृपा बनी हुई है.
क्या आप जानते हैं कि शनिदेव की दृष्टि काफी खतरनाक होती है, जिसके कारण आपका बना बनाया काम बिगाड़ सकता है.
Note
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.