Badrinath: बद्रीनाथ मंदिर से मिले दिल्ली समेत देशभर के लिए शुभ संकेत
Zee News Desk
May 13, 2024
Badrinath
इस महीने जब बद्रीनाथ का कपाट खोला गया तो कुछ ऐसा हुआ जिसे तीर्थ पुरोहित देश के लिए शुभ संकेत मान रहे हैं.
Ghee
बद्रीनाथ की मूर्ति को कपाट बंद करने के वक्त जिस घृत कंबल को ओढ़ाया गया था, जब उसे हटाया गया तो उस पर घी पूरी तरह से लगा मिला.
Low Temperature
इतने कम तापमान होने के बावजूद भी घी सूखा नहीं. घृत कंबल पर घी का न सूखना देश के लिए शुभ माना जाता है.
बद्रीनाथ के पूर्व धर्माधिकारी ने बताया कि बद्रीनाथ गर्भगृह जब घृत कंबल हटाया गया तो उस पर लगा घी का लेप नहीं सूखा. यह पूरे देश में खुशहाली आने का संकेत देता है.
Recognition
ऐसी मान्यता है कि यदि अगर बद्रीनाथ के माथे की तरफ का कंबल से घी सूख जाता है तो हिमालय में सूखा पैदा होता है.
वहीं एक मान्यता यह भी है कि अगर निचले हिस्से में अगर घी सूखे तो देश में विपत्ति आने के संकेत होते है.
Greased Blanket
वहीं इस घृत कंबल देश के प्रथम माणा गांव की महिलाओं के द्वारा तैयार किया जाता है.
Offerings to Pilgrims
ब्रदीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद घी के लेप लगे कंबल को ब्रदीनाथ को ओढ़ाया जाता है और कपाट के खुलने के दिन इसको तीर्थ यात्रियों में प्रसाद के रूप में दिया जाता है.