Vasundhra Waterfall: पापियों पर नहीं गिरता इस झरने का पानी, महाभारत से जुड़ा है रहस्य

Zee News Desk
Sep 06, 2023

Waterfall

भारत में झरने तो बहुत हैं, लेकिन इनमें से एक झरना ऐसा है, जिसे रहस्यमयी झरना बताया जाता है.

Vasundhra Waterfall

इस पवित्र झरना का नाम वसुंधरा वाटरफॉल है.

Badrinath

यह झरना बद्रीनाथ से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर है.

vasundhara waterfall secret

इसकी जलधारा मोतियों जैसी मोटी-मोटी है और ये करीब 400 फिट ऊंचाई से गिरती है.

Waterfall in Badrinath

इस झरने की सुंदरता स्वर्ग में होने का एहसास कराती है.

Pure Waterfall in Badrinath

यह झरना इतना ऊंचा है कि पर्वत के मूल से पर्वत शिखर तक पूरी जलधारा एक नजर में नहीं देखी जा सकती है.

Badrinath Temple

देखा जाए तो एक तरफ भगवान बद्रीनाथ अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं तो वहीं दूसरी तरफ यह प‌वित्र जल की धारा बहती रहती है.

Mahabharat story

अगर ग्रंथों की मानें तो यहां पांचों पांडवों में से सहदेव ने अपने प्राण त्यागे थे.

waterfall secret

ऐसा कहा जाता है कि पापियों पर इस झरने का पानी नहीं गिरता है.

Herbal plants

इस झरने का पानी कई जड़ी-बूटियों वाले पौधों को छूकर गिरती है. इस वजह से जिस इंसान पर भी यह झरने का पानी पड़ता है, वह निरोगी हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story